स्पीड चैस - नोदिरबेक हारे , वेसली क्वाटर फ़ाइनल में
10/11/2020 -स्पीड चैस शतरंज में अमेरिका के वेसली सो नें उज्बेकिस्तान के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया और अब उन्हे अपने प्रतिद्वंदी का नाम जानने के लिए अमेरिका के फबियानों करूआना और पोलैंड के जान डुड़ा के मैच के विजेता का इंतजार करना होगा । वेसली सो नें नोदिरबेक को मैच के तीनों फॉर्मेट में उम्मीद के अनुसार दबाव में रखा और कभी भी कुछ करने का कोई मौका नहीं दिया और 5+1 मिनट , 3+1 मिनट ब्लिट्ज़ में और 1+1 बुलेट में बेहतर खेल दिखाते हुए कुल 18-10 के अंतर से अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित की । पढे यह लेख ।