स्किलिंग ओपन SF1: कार्लसन और सो फाइनल की ओर
28/11/2020 -स्किलिंग ओपन शतरंज अब अपने अंतिम दो खिलाड़ियों के बीच होने वाले फाइनल के करीब पहुँच गया है । सेमी फाइनल के पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें क्रमशः रूस के इयान नेपोंनियची और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को 2.5-1.5 के अंतर से मात देते हुए फाइनल की तरफ एक कदम आगे बढ़ा दिया है । पहले दिन के मुक़ाबले मे दोनों ही मुकाबलों मे सिर्फ एक ही जीत का परिणाम आए जबकि तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अब देखना होगा की क्या दूसरे दिन नेपोंनियची और नाकामुरा क्वाटर फाइनल की तरह वापसी कर पाते है या कार्लसन और सो ही फाइनल खेलेगे , एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा विश्लेषण प्रस्तुत किया गया । पढे यह लेख