NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

40वीं नेशनल टीम - सितारो से सजी पीएसपीबी होगी दावेदार, क्यूँ आज भी नहीं बढ़ती है पुरूष्कार राशि?

06/02/2020 -

भारत में अगर हम टीम चैंपियनशिप की बात करे तो सिर्फ नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप का नाम ही दिमाग में सबसे पहले आता है क्यूंकी यही वह प्रतियोगिता है जिसमें देश के सबसे बड़े नामी ग्रांड मास्टर खेलते नजर आते है दरअसल आप भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के हिसाब से इसे भारत का सबसे बड़ा मैच भी कह सकते है । फर्क बस यह होता है की इस बार खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए खेलते नजर आते है । इस बार नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के 40 वे संस्करण का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है । हर बार की तरह ग्रांड मास्टरों से सजी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम पुरुष और महिला वर्ग मे खिताब की प्रबल दावेदार है तो एयर इंडिया ,रेल्वे ,और एएआई जैसी टीमें भी खिताब हासिल करने की क्षमता रखती है । हालांकि आज भी इस बड़े टूर्नामेंट की छोटी पुरूष्कार राशि आपको चौंकाने के लिए काफी है । आइये नजर डालते है इस बार की टीम और पुरूष्कार दोनों पर । 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

प्राग इंटरनेशनल – विदित और हरिकृष्णा आएंगे नजर

05/02/2020 -

इसी माह की 11 तारिख को एक बार फिर प्राग इंटरनेशनल शतरंज में भारत के सुपर ग्रांड मास्टर और विश्वनाथन आनंद के बाद 2700 रेटिंग क्लब के सदस्य पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती खेलते नजर आएंगे । बस इस बार विदित पहली बार भारत के नंबर 2 खिलाड़ी के तौर पर किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे होंगे जबकि हरिकृष्णा लंबे समय बाद भारत के नंबर 3 खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे । इन दोनों के अलावा विश्व के 8 और सुपर ग्रांड मास्टर इस 9 राउंड के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में ज़ोर आजमाइश करेंगे । प्रतियोगिता की पुरुषकार राशि कुल 44,000 यूरो मतलब तकरीबन 36 लाख रुपेय होगी । पढे यह लेख 

जालंधर मे हुआ स्ट्रीट शतरंज का आयोजन – शतरंज को बढ़ावा देने का नया प्रयास

04/02/2020 -

जालंधर में बीते रविवार शतरंज एक खास रूप मे सबके सामने था क्योंकि बंद कमरो के अंदर बिना आवाजों के खेले जाने वाला शतरंज का खेल आज शहर की सड़को के शोर शराबे ,गाड़ियों की आवा जाही और लोगो की भीड़ के बीच खेला जा रहा था । जालंधर शतरंज एसोसिएशन से सम्बद्ध फिशर शतरंज नें सेंट्रल मॉडल टाउन मार्केट के “खाओ पियो जियो रेस्तरां” में स्ट्रीट शतरंज लीग का आयोजन किया। 2 फरवरी 2020 को हुए आयोजन का ना सिर्फ लोगो नें सराहा बल्कि जालंधर के बड़े खिलाड़ी भी इसमें खेलते नजर आए। शतरंज को जन जन तक पहुँचाने के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए क्यूंकी खेल को आगे ले जाने के लिए हमें कुछ इसी तरह के रचनात्मक प्रयोगो की जरूरत है ।पढे यह लेख और जाने इस टूर्नामेंट के बारे मे

केर्न्स कप 2020: हम्पी और हरिका का दिखेगा दम

02/02/2020 -

भारतीय शतरंज इतिहास  की दो सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी और पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ,विश्व नंबर 9 हरिका द्रोणावल्ली इस साल यूएसए की सेंट लुईस मे होने वाले केर्न्स इंटरनेशनल महिला राउंड रॉबिन शतरंज चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगी । इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी बात यह है की क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज़ तीनों की विश्व महिला शतरंज चैम्पियन एक साथ खेलती हुई नजर आएंगी । साथ ही कोनेरु हम्पी के पास इस बड़ा मौका है की वह मौजूदा विश्व रैंकिंग में जू वेंजून को पीछे छोड़ सकती है तो हरिका द्रोणावल्ली के पास भी विश्व रैंकिंग सुधारने का एक अच्छा मौका होगा । पढे यह लेख 

फीडे रेटिंग - कार्लसन - करूआना पहुंचे करीब , आनंद और हम्पी अभी भी शीर्ष भारतीय

01/02/2020 -

आज विश्व शतरंज संघ नें अपनी फरबरी की ताजा विश्व शतरंज रैंकिंग्स जारी कर दी है । अगर बात करे विश्व स्तर की तो मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व नंबर 1 मेगनस कार्लसन और विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना के बीच का अंतर एक बार काफी घटा है और कैंडीडेट्स टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फबियानों का टाटा स्टील जीतकर लय मे लौटना विश्व शतरंज का नया रोमांच लेकर आया है । भारतीय उम्मीद का भार एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के कंधो पर ही है और वह 15 वे स्थान पर है । जबकि विदित और हरिकृष्णा से आने वाले समय मे सुधार की उम्मीद रहेगी । अगर बात करे महिला वर्ग की तो विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का असर कोनेरु हम्पी की विश्व रैंकिंग्स पर नहीं पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि हरिका द्रोणावल्ली नौवे स्थान पर बरकरार है । पढे यह लेख 

जिब्राल्टर मास्टर्स - आर्यन चोपड़ा रहे सर्वश्रेष्ठ भारतीय

31/01/2020 -

जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज 2020 का आखिरकार बेहद ही रोमांचक अंदाज में समापन हो गया और आखिरी 10 राउंड के बाद 7 खिलाड़ी 7.5 अंको पर पहुँचने में सफल रहे और ऐसे में विजेता के फैसले के लिए ब्लिट्ज़ टाईब्रेक मैच का आयोजन भी करना पड़ा । शीर्ष 4 खिलाड़ियों में वांग हाऊ ,आन्द्रे एसीपेंकों ,युफ़ा डेनिएल और डेविड परवयन के बीच मुक़ाबले हुए और विजेता का ताज इसमें डेविड के पक्ष में आया । खैर बात करे भारतीय खिलाड़ियों की तो युवा आर्यन चोपड़ा नें 2709 का प्रदर्शन करते हुए 7 अंक बनाकर 11 स्थान हासिल किया साथ ही 2600 रेटिंग हासिल करने के भी बेहद करीब पहुँच गए है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन ,कृष्णन शशिकिरण और प्रग्गानंधा भी 7 अंक बनाने में कामयाब रहे ।  पढे यह लेख 

50 वर्ष पार : विश्वनाथन आनंद का जादू बरकरार

30/01/2020 -

अभी अभी टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2020 का समापन हुआ । फबियानों करूआना नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से 2 अंक की बढ़त पर खिताब अपने नाम किया । बात करे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की तो वह 6.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में  सातवे स्थान पर स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में कुल 14 खिलाड़ी खेल रहे थे ऐसे में पिछले ही माह उम्र का 50 वर्ष का आंकड़ा पार करने वाले आनंद नें प्रतियोगिता में कुल 13 राउंड में 9 ड्रॉ 2 जीत 2 हार के परिणाम हासिल कर सके । वैसे तो इसे आप असाधारण प्रदर्शन नहीं कह सकते पर अगर आनंद की उम्र को ध्यान में रखे और साथ ही उनके कुछ मुक़ाबले खास तौर कार्लसन और करूआना के खिलाफ जीती बाजी का परिणाम उनके पक्ष में रहता तो वह दूसरे और तीसरे स्थान पर भी हो सकते थे । पढे यह लेख 

जिब्राल्टर मास्टर्स - जोरदार संघर्ष के बाद हारे प्रग्गानंधा

28/01/2020 -

जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज में भारत के नन्हें ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा की लगातार जीत का सफर चीन के बड़े खिलाड़ी वांग हाउ नें रोक दिया और साथ ही उन्होने प्रतियोगिता में बढ़त हासिल कर ली । प्रग्गानंधा नें काले मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग के जबाब में अच्छा खेल दिखाया और एक समय तक खेल में बढ़त बनाते भी नजर आए । खैर वांग का अनुभव उन पर भारी पड़ा । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भारत के मुरली कार्तिकेयन नें फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी विश्व नंबर 7 मेक्सिम लाग्रेव को ड्रॉ पर रोका । राउंड 7 के बाद भारतीय खिलाड़ियों में प्रग्गानंधा ,शार्दूल गागरे ,अधिबन भास्करन ,मुरली कार्तिकेयन ,एसएल नारायनन ,डी गुकेश ,5 अंक बनाकर खेल रहे है

पावेल पोंक्रातोव ने जीता 12वीं चेन्नई ओपेन ग्रांडमास्टर 2020 का खिताब

27/01/2020 -

तमिलनाडु स्टेट शतंरज संघ के तत्वावधान में होटल नोवोटेल में 18 जनवरी से आयोजित 12वीं चेन्नई ओपेन इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का सफल समापन 25 जनवरी को हुआ। 10 चक्रों के मैच में 8 खिलाड़ियों ने 8 अंक बनाकर चैम्पियनशिप के लिए अपने दावेदारी पेश की। लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर टूर्नामेण्ट के टॉप सीटेड रुस के ग्रांडमास्टर पावेल पांक्रोतोव ने अपराजित रहते हुए चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। चैम्पियन बनने पर उन्हें डॉ एम महालिंगम ट्रॉफी के साथ 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली। टूर्नामेण्ट में उपवितेजा पेरु के जोस एडुआर्डो माटिनेज और तीसरे स्थान पर रुस के सर्गेई यूडिन रहे। वहीं भारतीय ग्रांडमास्टर विष्णु प्रसन्ना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 अंक बनाकर संयुक्त रूप से पहले और अंकतालिका में आठवें स्थान पर रहे। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

प्रग्गानंधा नें फिर किया कारनामा पूर्व फीडे विश्व चैम्पियन टोपालोव को किया पराजित

27/01/2020 -

भारत के नन्हें शतरंज सम्राट प्रग्गानंधा नें एक बार फिर इतिहास रचते हुए एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है । जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज में उन्होने छठे राउंड में अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए बुल्गारिया के पूर्व फीडे विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को मात देते हुए प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । इस जीत से वह सीधे सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । कुछ दिनो पहले ही 2600 रेटिंग छूने वाले दुनिया के  सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे और अब जिस अंदाज में वह सफलताए अर्जित कर रहे है उनका भविष्य उज्ज्वल है । छह राउंड के बाद प्रग्गानंधा 5 अंक पर भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे है अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन ,अधिबन भास्करन ,कृष्णन शशिकीरण ,शार्दूल गागरे ,एसएल नारायणन 4.5 अंको पर खेल रहे है । 

चीन की जू वेंजून फिर बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन

24/01/2020 -

तो आखिरकार 20 दिन चली विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का समापन चीन की जू वेंजून के एक बार फिर विश्व चैम्पियन बनने के साथ हुआ मतलब उन्होने अपना खिताब बचाने मे सफलता प्राप्त की । आज हुए रैपिड मुक़ाबले में रूस की उम्मीद को तब जब करारा झटका लगा जब तीसरे राउंड में जू वेंजून नें पहले तो मुक़ाबला जीतकर बढ़त बनाई और फिर उसके बाद अंतिम रैपिड में ड्रॉ खेलकर खिताब जीत लिया । इससे पहले दोनों रैपिड में गोरयाचकिना जीत के करीब जाकर भी आधा अंक ही हासिल कर पायी । खैर इस विश्व चैंपियनशिप में हुए 12 क्लासिकल मैच में से 6 के परिणाम आए  तो इसे आप जोरदार टक्कर के तौर पर याद रख सकते है पर इस बात का मलाल तो रहेगा ही की क्लासिकल मैच से विश्व चैंपियनशिप का परिणाम नहीं निकला । इस विश्व चैंपियनशिप को पहले 6 मैच चीन और फिर 6 मैच रूस में खेले जाने की वजह से भी याद रखा जाएगा । पढे यह लेख 

गोरयाचकिना ने की वापसी :जीत के साथ स्कोर किया बराबर ,अब टाईब्रेक से तय होगा विश्व विजेता

23/01/2020 -

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप मे अंतिम राउंड में वो हुआ जो सबसे मुश्किल परिणाम था । तनाव और दबाव से भरे हुए अंतिम 12 वे राउंड में रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून को पराजित करते हुए अपने खिताब जीतने की उम्मीद को संजीवनी देकर जिंदा रखा है । इस जीत से क्लासिकल मैच का स्कोर 6-6 हो जाने की वजह से अब कल मतलब 24 जनवरी को रैपिड और ब्लिट्ज़ के टाईब्रेक के जरिये विश्व महिला शतरंज का ताज किसके पास जाएगा इसका फैसला होगा । जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की यह टाइब्रेक मैच फॉर्मेट की विश्व महिला चैंपियनशिप का पहला टाईब्रेक मुक़ाबला होगा । पढे यह लेख 

चेन्नई ग्रांडमास्टर ओपेनः एन आर विसाख, विष्णु प्रसन्ना ने बनाई संयुक्त बढ़त

23/01/2020 -

अखिल भारतीय शतंरज संघ की देखरेख में और तमिलनाडु स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में चेन्नई के होटल नोवोटेल में 18 जनवरी से 12वीं चेन्नई ओपेन इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे ग्रांडमास्टर एन आर विसाख (2518) और विष्णु प्रसन्ना ने अपराजित प्रदर्शन करते हुए 7 चक्रों की समाप्ति के बाद 6 अंक बनाकर प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों के साथ संयुक्त बढ़त बनाई ली है। वहीं 43वीं सीटेड खिलाड़ी जी बी हर्षबर्धन (2343) ने प्रतियोगिता के चौथे और पांचवे राउण्ड में लगातार दो ग्रांडमास्टरों को धरासाई कर सभी को हैरत में डाल दिया है। 5.5 अंक बनाकर यह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

विश्व महिला चैंपियनशिप - क्या जू वेंजून को रोक पाएँगी गोरयाचकिना ,नजरे निर्णायक मुक़ाबले पर

22/01/2020 -

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम मोड पर आ गयी है और कल इसका अंतिम 12 वाँ क्लासिकल मुक़ाबला खेला जाएगा । आज ग्यारहवाँ राउंड ड्रॉ रहा मतलब मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून 6 अंक लेकर खिताब पुनः हासिल करने से सिर्फ आधा अंक दूर है और दबाव पूरी तरह से रूस की 21 वर्षीय उम्मीद आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना पर है जो की पिछले तीन राउंड में सिर्फ आधा अंक बना सकी है क्या कल सफ़ेद मोहरो से जीतकर मैच को टाईब्रेक में ले जा पाएँगी ,अगर वह जीती तो मैच फॉर्मेट मे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप मे यह पहली बार होगा जब क्लासिकल विश्व चैम्पियन विजेता का फैसला टाईब्रेक से होगा । तो अब देखना होगा कौन होगी विश्व शतरंज की महारानी ! पढे यह लेख 

सीआरजी कृष्णा बने दिल्ली चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ किंग ,विजेताओं को मिले सॉफ्टवेयर और किताबे

21/01/2020 -

चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ का तीसरा संस्करण एक बार फिर दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज के दौरान खेला गया । 14 जनवरी को खेले गए चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ में 7 देशो के 165 खिलाड़ियों नें भाग लिया बड़ी बात इसमें 2 ग्रांड मास्टर , 4 इंटरनेशनल समेत कुल 24 फीडे टाइटल होल्डर तो 148 रेटेड खिलाड़ियों का प्रतिभागिता करना रहा । 2018 में भोपाल ,2019 में दिल्ली और इस बार आयोजित इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को शतरंज की तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर और साहित्य पुरूष्कार के तौर पर देना  होता है ताकि वह अपने खेल को बेहतर करने के लिए काम कर सके । खैर इस बार का खिताब भारत के सीआरजी कृष्णा नें जीता तो दूसरे स्थान पर नीलाश सहा रहे जबकि तीसरे स्थान पर आर्यन वर्षने रहे । मुक़ाबले कुछ यूं हुए की टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख अमानतोव सातवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

Contact Us